NEWS : विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस, नीमच के इन क्षेत्रों में भारतमाता की आरती और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, कार्यक्रम में क्या रहा खास, पढ़े खबर

विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस

NEWS : विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस, नीमच के इन क्षेत्रों में भारतमाता की आरती और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, कार्यक्रम में क्या रहा खास, पढ़े खबर

नीमच। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर तीन स्थान कुड़ी वाले बालाजी, सिगलिकर बस्ती और एकता कालोनी में भारत माता की महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ कर जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया का कार्यकर्ताओं को बौद्धिक प्राप्त हूवा। 30 अगस्त 1964 को विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना संतो के मार्ग दर्शन मे चिन्मयानंद महाराज के मुंबई स्थित संदीपनी आश्रम में की गई, कार्यक्रम का संचालन नगर सहसंयोजक तूफान सिंह धनगर ने किया। 

जिसमें जिला साप्ताहिक मिलन कपिल बैरागी जिला बलोपासना प्रमुख दिलीप ग्वाला नगर संयोजक पवन जयसवार, नगर गौ रक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला, नगर सेवा प्रमुख हरीश यादव, नगर सुरक्षा प्रमुख राजू धनगर, बाबूलाल धाकड़, रवि परिहार हरीश जोशी, पवन माली, पंकज धाकड़, विशाल धाकड़, शुभम् माली, चिराग़ अग्रवाल बलवंत भाट बड़ी संख्या में मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की बहने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी बजरंग दल नगर गोरक्षा प्रमुख सूरज ग्वाला ने दी।