NEWS : श्रावण मास, बाबा मंशापूर्ण महादेव निकलेंगे नगर भ्रमण पर, जानेंगे भक्तों का हाल, भव्य शाही सवारी का आयोजन इस दिन, पढ़े खबर
श्रावण मास

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मंदिरों की नगरी में आस्था के केंद्र बाबा मंशापूर्ण महादेव अपने पूरे लवाजमे के साथ 28 जुलाई सोमवार की दोपहर में नगर की जनता को दर्शन देने निकालेंगे। बाबा की भव्य महा सवारी की सफलता को लेकर मंशापूर्ण भक्त मंडल करीब एक माह से व्यापक तैयारियो में जुटा हुआ हे। महा सवारी के एक दिन पूर्व 27 जुलाई को भक्त मंडल विशाल वाहन रैली निकालते हुवे नगर की धर्मप्रेमी जनता को बाबा मंशापूर्ण महादेव की भव्य महासवारी में आमंत्रित करने हेतु पीले चावल देने निकलेगा।
भक्तमंडल के तत्वाधान में निकलने वाली बाबा मंशापूर्ण महादेव की यह 19 वीं विशाल महासवारी हे। इस महासवारी बाबा के लावा लश्कर में बैंड बाजे 51 ढोलो की पार्टी, नगर के युवाओं की ताशा पार्टी, भजन मंडलिया, गुजरात के मशहूर बैंड, दिल्ली की आकर्षक स्वांग धारी पार्टी, भूत प्रेतो की टोलियां के साथ बाबा मंशापूर्ण महादेव नयनाभिराम शृंगार लिए फूलों से सजे रथ में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने निकालेंगे।
भक्त मंडल ने नगर के सभी समाज, सामाजिक संस्थाओं राजनीतिक पार्टियों,आदि से इस विशाल भव्य बाबा मंशापूर्ण महादेव की सवारी में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।