BIG NEWS : चीताखेड़ा क्षेत्र में देर रात बड़ी वारदात, ढाबा मालिक को बेहरमी से पीटा, नगदी और आभूषणों सहित अनाज लूटा, फिर अज्ञात बदमाश हुए फरार, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
चीताखेड़ा क्षेत्र में देर रात बड़ी वारदात

नीमच। जिले के ग्राम चीताखेड़ा में अज्ञात बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। क्षेत्र में मौजूद एक ढाबे पर बदमाशों ने पहले जमकर हंगामा खड़ा किया। फिर ढाबे के मालिक को बांधकर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद बदमाश होटल से नगदी, चांदी के आभूषण और अनाज लेकर मौके से फरार हो गए, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटना शनिवार-रविवार की देर रात की ग्राम हरनावदा के चौराहे पर मौजूद पेट्रोल पम्प के पास मौजूद होटल की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मांगीलाल माली के ढाबे पर देर रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों में मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले यहां बिजली के तार तोड़े, और फिर अंधेरे में ढाबा मालिक मांगीलाल माली के साथ मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मांगीलाल को रस्सी से बांधकर बेहरमी से पीटा। जिसके बाद कमरे में रखे ड्रम का ताला तोड़कर उसमे से करीब दो से तीन हजार रूपए नगदी, चांदी के आभूषण और बोरियों में भरा करीब दो क्विंटल सोयाबीन, एक क्विंटल अलसी और गेहूं की लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल शुरू करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं मारपीट में घायल मांगीलाल माली को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।