BIG NEWS : सिंगोली पुलिस और गोताखोरों की टीम का सफल रेस्क्यू, सात घंटे की कड़ी मशक्कत, और खौज निकाला गौरव का शव, परिवार में पसरा मातम, ये घटना ताल गांव की, पढ़े खबर
सिंगोली पुलिस और गोताखोरों की टीम का सफल रेस्क्यू

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
नीमच। सिंगोली थाना क्षेत्र के ताल गांव में मौजूद नदी में डूबने से एक बालक की मौत होने के बाद पुलिस और गौताखोरों की टीम ने सफल रेस्क्यू कर करीब सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक बालक के शव को खौज निकाला। जिसे पीएम के लिए सिंगोली स्वास्थ्य कैंद्र ले जाया गया, और यहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। सिंगोली पुलिस ने अब इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक का रेस्क्यूं करने में रतनगढ़ के युवा सारिक पठान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि, रतनगढ़ क्षेत्र का निवासी 15 वर्षीय बालक गौरव पिता अंतिम कुमार छिपा रविवार को अपने रिश्तेदारों के साथ खाना खाने ताल गांव में गया था। इसी दौरान गौरव नदी में नहाने पहुंचा, और नहाते समय वह गहराई में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगोली पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची। फिर करीब सात घंटों तक रेस्क्यू कर बालक के शव को नदी से बाहर निकाला।