SHOK SANDESH : रामजस दरक का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना सोमवार शाम को

रामजस दरक का दुखद निधन

SHOK SANDESH : रामजस दरक का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना सोमवार शाम को

नीमच। स्वर्गीय मोतीलाल दरक के सुपुत्र, रामप्रसाद के छोटे भाई, रामचन्द्र दिनराम के काका साहब, अक्षत के दादाजी एवं अनिल के पूज्य पिताजी श्री रामजस दरक का दुखद निधन दिनांक- 19 जुलाई 2025 को हो गया हैं। 

जिनका उठावना सोमवार, 21 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे माहेश्वरी भवन, वीर पार्क रोड नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल- रामकुँवार, हरिशचंद्र, नंदकिशोर, रामप्रकाश, लक्ष्मीकांत (राजू), सोहनलाल एवं समस्त दरक परिवार 
नीमच-मनासा

फर्म- चतुर्भुज देव जी, अनिल ट्रेडिंग कंपनी नीमच निर्मल जनरल एंड किराना स्टोर, मनासा

नोट- नियमित बैठक सांयकाल 5 से 7 बजे तक निज निवास 222, हुड़को कॉलोनी नीमच पर रहेगी।  

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।