NEWS: आम जनता पर फिर महंगाई का वार, वाहरे भाजपा की जनविरोधी सरकार, ओम दीवान ने साधा निशाना, पढ़े ये खबर
आमजनता पर फिर महंगाई का वार,

नीमच: भाजपा के राज में महंगाई से दिन ब दिन हालात बदतर होते जा रहे है, लोगों के खाने के लाले पड़ने लगे है, क्या खाये क्या कमाये लोगो को समझ ही नहीं आ रहा है, निरंतर बढ़ती महंगाई से आमजनता के सोचने समझने की शक्ति चली गई, लोगो पर महंगाई का वार खून के आंसू रूला रहा है, इतना होने के बाद भी भाजपा सरकार व इसके जनप्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, वे सत्ता के मद में अपनी स्वार्थ पूर्ति करते हुए सत्ता का आनंद लेने में लगे है, और जनता को महंगाई की पीड़ा से झूझने के लिये मझधार में छोड़ दिया है,
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जिला काँग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई अब इनकी डार्लिंग बन गई है, दिन प्रतिदिन महंगाई बड़ाकर भाजपा सरकार गरीबों और मध्यमवर्ग लोगो की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने पर तुली है,पहले ही महंगाई से आम जनता को जीना दुश्वार होता जा रहा है, उपर से भाजपा सरकार आये दिन गैस के दाम बड़ाकर आमजनता का स्वतंत्रता से जीवन जीने का अधिकार भी छिन रही है,
महंगाई के बीच भाजपा सरकार ने अब फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बहुत बड़ा झटका दिया है,बुधवार को जारी की गई एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बड़ा इजाफा किया गया है, जिससे अब हर जगह और महंगाई बड़ेगी और उससे आम जनता की हालात बद से बदतर होने वाली है,