SHOK SANDESH : कंवरलालजी रत्नावत (सेमरोल वाले) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, संयुक्त उठावना आज दोपहर में
कंवरलालजी रत्नावत (सेमरोल वाले) का आकस्मिक निधन

रामपुरा। स्वर्गीय केसरीमलजी रत्नावत के सुपुत्र, मांगीलालजी के अनुज भ्राता, स्वर्गीय शिवनारायणजी, स्वर्गीय रामचंद्रजी के ज्येष्ठ भ्राता, गोविंद कुमार, संतोष कुमार के पूज्य पिताजी, प्रवीण, अंकित, राहुल के दादाजी, वैदिक, अर्चित के परदादाजी, स्वर्गीय रामचंद्रजी मंडवारिया के जमाईजी, बलराम मंडवारिया के जीयाजी, जितेंद्र मंडवारिया के फुफाजी श्री कंवरलालजी रत्नावत (सेमरोल वाले) का आकस्मिक निधन दिनांक- 17 अगस्त 2025 रविवार को हो गया है।
जिनका संयुक्त उठावना दिनांक- 18 अगस्त 2025 सोमवार को दोपहर 3 बजे पोरवाल मांगलिक भवन धानमंडी रामपुरा पर रखा गया है।
शोकाकुल- रत्नावत परिवार रामपुरा, सेमरोल, खड़ावदा एवं समस्त मंडवारिया परिवार, रामपुरा।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।