NEWS : नशे से दूरी है जरूरी अभियान, जीरन के इस स्कूल में खास कार्यक्रम संपन्न, छात्र-छात्राओं को किया जागरूकता, और लिया ये संकल्प, पढ़े खबर
नशे से दूरी है जरूरी अभियान

जीरन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पूरे प्रदेश में “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर विशेष जन-जागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना जीरन पुलिस द्वारा 21 जुलाई को टेलेंट एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस एसआई जाकीर हुसैन, पुलिस आरक्षक अर्जुन मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष से मदन गुर्जर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने अपने संवाद में बताया कि नशा न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य नष्ट करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवेश को भी इसके विरुद्ध जागरूक करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य पंकज चौधरी सहित समस्त शिक्षकों ने थाना जीरन पुलिस की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच, आत्मसंयम और नशे के खिलाफ मानसिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना है, ताकि समाज को एक स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके।