SHOK SANDESH : श्रीमती मोनिका सरूपरिया का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना एवं गोरनिया मंगलवार सुबह

श्रीमती मोनिका सरूपरिया का दुखद निधन

SHOK SANDESH : श्रीमती मोनिका सरूपरिया का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना एवं गोरनिया मंगलवार सुबह

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि, स्व. विजय सिंहजी मूथा की सुपुत्री, हेमन्त, नितिन की बहिन, हमारे परिवार की बिटिया श्रीमती मोनिका सरूपरिया (धर्मपत्नी- अमित सरूपरिया चित्तौड़गढ़) का आकस्मिक देहावसान दिनांक- 18.08.2025 सोमवार को हो गया है।

जिनका उठावना एवं गोरनिया दिनांक- 19.08.2025 मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे ओसवाल जैन पंचायती भवन, रामपुरा पर रखा गया है।

शोकाकुल- कैलाश चंद्र, सुभाष चंद्र, प्रकाश चंद्र, राजेश, प्रदीप, दिलीप, पंकज, संजय, निर्मल, रवि, हेमन्त, नितिन, आशीष, अर्पित एवं समस्त मूथा परिवार, रामपुरा। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।