NEWS : हर-घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान, ग्राम ताल में शासकीय स्कूल से निकाली तिरंगा रैली, विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला के माध्यम से बनाया भारत माता का नशा, दिया ये सन्देश, पढ़े खबर
हर-घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा शासन के आदेशानुसार ताल में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई।
जानकारी देते हुए प्राचार्य नरेंद्र राठौर ने बताया कि "स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" अभियान के अंतर्गत सोमवार को संस्था में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बना भारत का नक्शा बनाया गया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन भी किया गया। रैली ग्राम ताल के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंची।
कार्यक्रम के दौरान संस्था प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं उसके इतिहास की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्रों को दी। इस अवसर पर संस्था में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओ में प्राचार्य नरेंद्र राठौर, शंकर लाल धाकड़, भरत पाटीदार, दिलीप कुमार शर्मा, अशोक कुमार राठौर, प्रकाश चंद्र धाकड़, दिलीप शर्मा, मुकेश कुमार खटीक, श्रीमती ज्योतिबाला, आरिफ मंसूरी, ओमप्रकाश डिंडोर तथा अतिथि शिक्षक दिलीप कुमार शर्मा, छीतरमल धाकड़, भेरूलाल वर्मा, धन सिंह चंद्रावत और पूजा धाकड़ आदि उपस्थित रहे।