ANTIM YATRA : नागेश पाटीदार का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे पैतृक गांव उचेड़ से
नागेश पाटीदार का दुखद निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, ओंकारलाल के पुत्र, भगतराम, स्व. सूरजमल पाटीदार के भाई, हरीश, महेश के पूज्य पिताजी नागेश जी पाटीदार (माधव कलेक्शन कपडे वालो) का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 08.07.2025 मंगलवार को पैतृक निवास से आज दिन में दोपहर 12 बजे गांव ऊंचेड से निकाली जाएगी।
शोकाकुल- समस्त पाटीदार परिवार, ग्राम उचेड़