ANTIM YATRA : देवानंद शर्मा (पूंजी भाई) का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरूवार शाम को
देवानंद शर्मा (पूंजी भाई) का आकस्मिक निधन

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, गुणवंत, दीपक (छंगू) के पूज्यनीय पिताजी, कीर्ति के चाचाजी, अविनाश के ताऊजी, युवराज, धनंजय, विनायक, आदित्य, कुशाग्र के दादाजी, स्व. रामेश शर्मा (पहलवान), स्व. रविंद्र कुमार, महेश कुमार, मुकेश कुमार के बड़े भ्राता, स्व. रमेशचन्द्र (हरिभाई) के छोटे भ्राता, श्री देवानन्द जी शर्मा ''पूंजी भाई'' (सुपुत्र- स्व. श्रीमान ओंकारलाल शर्मा) (साइकिल वाला वाला परिवार) का स्वर्गवास मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 7 अगस्त 2025 गुरूवार को शाम 4 बजे, श्री परशुराम मंदिर, एलआईसी चौराहा, सातमाता मंदिर के पास, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- गुणवंत, कीर्ति, दीपक, अविनाश एवं समस्त शर्मा साईकिल (पंचोली) परिवार, नीमच।
प्रतिष्ठान- आरसी शर्मा एण्ड कम्पनी, कीर्ति एजेंसी, श्री विनायक जी ज्योतिष, श्री पंचोली इंटरप्राइजेस मो.- 9301317809, 9806090252, 9302480980, 9907707676