BIG NEWS : आधी रात का समय ओर नकाबपोश चोरो का धावा, एक बाद एक चोरी की वरदात को यूं दिया अंजाम, की सुबह सब रह गए हैरान, अब सीसीटीवी के आधार पर पिपलियामंडी पुलिस जुटी जाँच मे, पढ़े नरेन्द्र राठौर की ये खबर
आधी रात का समय ओर नकाबपोश चोरो का धावा, एक बाद एक चोरी की वरदात को यूं दिया अंजाम,
पिपलियामंडी में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार फाटक मोहल्ले ब्रिज के पास राधेश्याम पिता रामलाल गुर्जर के यहां अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घर मे रखे नगद डेढ़ लाख सहित 30 हजार की ज्वेलरी चोरी को अंजाम दिया है। इसी तरह पटवारी ऑफिस में भी चोरों ने सेंधमारी कर सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

वहीं गायत्री शक्ति पीठ और अग्रवाल मोहल्ले क्षेत्र में चोरों ने ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन यहां वे चोरी करने में असफल रहे। घटना के दौरान एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच बदमाशों की स्पष्ट तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनाओं के स्थानों का मौका मुआयना कर आसपास के कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।