BIG NEWS : बेटे से मिलकर निकला पिता, और पहुंचा भावगढ़, फिर काल बनकर आया ये वाहन, मार दी जोरदार टक्कर, हादसे में रामचंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस जुटी जांच में, घटना मंदसौर जिले की, पढ़े खबर

बेटे से मिलकर निकला पिता

BIG NEWS : बेटे से मिलकर निकला पिता, और पहुंचा भावगढ़, फिर काल बनकर आया ये वाहन, मार दी जोरदार टक्कर, हादसे में रामचंद्र की दर्दनाक मौत, पुलिस जुटी जांच में, घटना मंदसौर जिले की, पढ़े खबर

रिपोर्टर-लव गुर्जर

मंदसौर। जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र में गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर दलौदा आरसीसी रोड़ पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमे घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, तो मृतक की पहचान रामचंद्र (57), निवासी करजू, जिला मंदसौर के रूप में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामचंद्र सोमवार सुबह राजस्थान के वन पूरा गांव से अपने बेटे से बात करने के बाद गांव से निकले, और भावगढ़ के पास पहुंचे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, उनकी MAT एक्सल क्रमांक- MP.14.M.1561 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही भावगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश भी कर रही है।