SHOK KHABAR: सुरेन्द्र गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना शुक्रवार सुबह 11 बजे
सुरेन्द्र गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना शुक्रवार सुबह 11 बजे

नीमच। अत्यन्त दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, स्व. बालमुकंद एवं मेरे अनुज व चि. जितेन्द्र, दीपक के ज्येष्ठ भ्राता तथा चि. नंदित के ताउजी, आरूल, मिनल के पूज्य पिताजी सुरेन्द्र गोयल ‘‘सुपुत्रः स्व. श्री केदारनाथ जी गोयल‘‘ का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक- 8 मई 2022, बुधवार को हो गया है।
निका उठावना दिनांक- 20 मई 2022, शुक्रवार को सुबह 11 बजे हरनारायण अग्रवाल भवन, बघाना पर रखा गया है।
शोकाकुलः प्रदीप गोयल
प्रतिष्ठानः जितेन्द्र गोयल एंड कंपनी, ओमप्रकाश गोयल एंड कंपनी, ओरिएंटल टायर्स, ओरिएंटल टायर वर्क्स, दीपक गोयल एंड कंपनी, नीमच।