BIG NEWS: चोरी की FIR, तो हरकत में आई केंट पुलिस, एक की तलाश, पर खौज निकाली इतनी बाइक, नीमच सिटी का आरोपी भी गिरफ्तार, MP-राजस्थान में दिया वारदातों को अंजाम, पढ़े ये खबर

चोरी की FIR, तो हरकत में आई केंट पुलिस, एक की तलाश, पर खौज निकाली इतनी बाइक, नीमच सिटी का आरोपी भी गिरफ्तार, MP-राजस्थान में दिया वारदातों को अंजाम, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: चोरी की FIR, तो हरकत में आई केंट पुलिस, एक की तलाश, पर खौज निकाली इतनी बाइक, नीमच सिटी का आरोपी भी गिरफ्तार, MP-राजस्थान में दिया वारदातों को अंजाम, पढ़े ये खबर

नीमच, एसपी अमित कुमार तोलानी, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह की धरपकड़, अभियान के अंतर्गत अपराध क्र. 172/123 धारा- 379 भादवि आरोपी सद्दाम पिता सिदिक पठान (23) नि. कच्ची बस्ती गांधी नगर, चित्तोड़गड (हाल मुकाम पानी की टंकी के पास कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी) को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से मध्य प्रदेश व राजस्थान से चोरी की 6 बाइक जप्त की

जानकारी के अनुसार फरियादी ने केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, बीती दिनांक 27 मार्च को करीब 11.30 बजे मैंने मेरी बाइक होण्डा शाईन क्र. MP.44.MR.4913 को घर के बाहर खड़ी की, और खाना खाने घर के अंदर गया, फिर करीब 12 बजे बाहर आकर देखा तो मेरी बाइक वहां नहीं थी, मैं अपनी बाइक की तलाश करता रहा नहीं मिली, कोई अज्ञात बदमाश मेरी बाइक बाइक चुरा ले गया है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे! 

जिस पर से सायबर सेल की मदद व मुखबीर सुचना से आरोपी सद्दाम पिता सिदिक पठान (23)) नि. कच्ची बस्ती गांधी नगर, चित्तोड़गड (हाल मुकाम नीमच सिटी) से पूछताछ की गई, आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा एमपी में नीमच केंट, नीमच सिटी, बघाना, चित्तोड़गड राजस्थान एवं मल्हारगढ़ से गाड़िया चोरी करना स्वीकार किया

पुलिस ने यह बाइक की जप्त- 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में उनि. शिशुपाल सिंह गोर, एएसआई कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौह, प्रआर विरेन्द्र सिंह तोमर, आर. लक्की शुक्ला और गणेश मालेचा, श्रीपाल सिंह चन्द्रावत, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आर लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही