ANTIM YATRA : रिया लालवानी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा कुछ देर बाद
रिया लालवानी का दुखद निधन

नीमच। मेरे बड़े भाई, स्व. लेखराज लालवानी की पुत्रवधु, रूपचंद (रूपा) बसंत, धर्मेन्द्र, दिनेश चंद्रप्रकाश (चंदू), जितेंद्र (जीतू) मनीष लालवानी की भाभीजी, नानकराम केवलनी के सालेजी की धर्मपत्नी, रिंकू केवलनी की मामीजी, प्रथम, तुषार की पूज्य माताजी, किशोर लालवानी (प्रॉपर्टी ब्रोकर्स) की धर्मपत्नी रिया लालवानी का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज दोपहर 11:30 बजे निज निवास म.न. 18/36 बी, उत्कृष्ट स्कूल के पास से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ मुक्तिधाम पर ले जाए जाएगी।
शोकाकुल- हीरालाल लालवानी एवं समस्त लालवानी परिवार, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।